मथुरा श्री कृष्ण जन्मभूमि मामले पर लॉ की 7 छात्राओं ने मांगी ईदगाह की जमीन | Mathura

2022-05-18 3


#Mathura #ShreeKrashanJanmBhoomi #ShahiIdgah
मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मस्थान और शाही ईदगाह प्रकरण में विधि (कानून) की सात छात्राओें सहित दिल्ली-लखनऊ हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं ने जिला जज की अदालत में 13.37 एकड़ जमीन पर दावा किया है। सभी ने इस जमीन से ईदगाह मस्जिद को हटाने की मांग अदालत से की है। मंगलवार को इस दावे को जिला जज की अदालत में पेश किया गया, जिसकी सुनवाई एडीजे ने की। अब इस पर 25 मई को सुनवाई होगी।

Videos similaires